July 20, 2017 Blog

जन्म तिथि का जातक के स्वभाव पर प्रभाव!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलग - अलग तिथियों में जन्मे जातक अलग - अलग स्वाभाव लेकर पैदा होते है, जब भी ज्योतष कुंडली का विश्लेषण करता है तो वह तिथि की भी गणना करता है तथा उसी के अनुसार फलादेश देता है -

  • प्रतिप्रदा का जन्मा जातक भरे पूरे परिवार वाला, सुन्दर, आकर्षक, राजकीय सम्मान पाने वाला तथा विवेकी होता है ।

  • द्वितीया को जन्मा व्यक्ति करुणावान, कीर्तिवाला, सदा प्र प्रसन्न रहने वाला, दूसरो को दान  देने वाला होता है ।

  • तृतीया तिथि को जन्मा जातक पराक्रमी, विदेशो में भ्रमण करने वाला, चतुर, विनोद प्रिय लेकिन अभिमानी होता है ।

  • चतुर्थी तिथि को जन्मा जातक हमेशा कर्ज में रहने वाला, जुआँ खेलने वाला, चंचल स्वाभाव का तथा सबसे वाद - विवाद करने वाला होता है ।

  • पंचम तिथि को जन्मा जातक सुन्दर रूप वाला, अनेक मित्र वाला, बोलने में प्रवीण वक्ता, दयावान तथा दान  देने वाला होता है ।

  • छटी तिथि को जन्म लेने वाला व्यक्ति हमेशा सच बोलने वाला, धन व पुत्र वाला, चतुर व श्रेष्ठ होता है ।

  • सप्तमी तिथि को जन्म लेने वाला व्यक्ति सुन्दर, बड़े नेत्रों वाला, शत्रुओं का नाश करने वाला, ज्ञानवान, गुणवान, ब्राह्मण की सेवा करने वाला होता है ।

  • अष्टमी तिथि को जन्मा जातक स्त्रियों से लगाव रखने वाला, चंचल स्वाभाव वाला, अनेक प्रकार की धन सम्पदा वाला होता है ।

  • नवमी तिथि को जन्मा जातक धार्मिक गुरुओं का अपमान करने वाला, कठोर वचन बोलने वाला, अपने परिजनों से दूर रहने वाला होता है ।

  • दशमी तिथि को जन्मा जातक अनेक शास्त्रों का ज्ञाता, धर्मिक, दान  देने वाला तथा विजयी होता है ।

  • एकदशी तिथि को जन्मा जातक व्रत उपवास करने वाला, पवित्र हृदय वाला, अच्छे कार्य करने वाला होता है ।