लेखक: सोनू शर्मा
वास्तु शास्त्र में नौ ग्रहों का अपना अलग - अलग रंग, कारक तथा प्रभाव होता है, किसी की कुंडली का विश्लेषण करने के बाद जाना जा सकता है की उस व्यक्ति के लिए कौन सा ग्रह शुभ है व कौन सा अशुभ । हमारी कुंडली में जो ग्रह होते है उन्हें मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ खास वस्तुओ का यदि दान किया जाए तो वह ग्रह अपना अशुभ प्रभाव कम दिखाते है ।
-
यदि कुंडली में सूर्य कमजोर है तो गेहू, सोना, ताम्बा, गुड़, घी तथा लाल कपडे का दान करना चाहिए ।
-
यदि कुंडली में चन्द्रमा अशुभ है तो सफ़ेद फूल, सफ़ेद कपडा, चांदी, मोती, चावल, चीनी, शंख आदि का दान करना चाहिए ।
-
मंगल ग्रह के लिए गेहू, मसूर, गुड़, घी, लाल कपडा, केसर, ताम्बा आदि का दान करना चाहिए ।
-
बुध ग्रह के लिए हरा कपडा, चांदी, फूल, मूंग, घी, कांसे का बर्तन, कपूर और हाथी के दांत दान में देना चाहिए ।
-
गुरु ग्रह के लिए गुड़, पीला फूल, चने की दाल, पीला कपडा, हल्दी, घी तथा सोने से बनी हुई वस्तुएँ दान में देना चाहिए ।
-
शुक्र ग्रह के लिए अगरबत्ती, सफ़ेद फूल, धुप, सफ़ेद कपडा, घी, चांदी, चावल, इत्र, सफ़ेद चन्दन तथा दूध दान में देना चाहिए ।
-
शनि ग्रह के लिए साबुत उड़द, काला कपडा, तेल, लोहा, काले तिल तथा चमड़ा आदि दान में देना चाहिए ।
-
राहु ग्रह की शांति के लिए सात अनाज, सरसो के दाने, राई, नीले रंग का कपडा, ऊनि कपडा, तेल आदि दान में देना चाहिए ।
-
केतु ग्रह की शांति के लिए सात अनाज, काजल आदि दान में देना चाहिए ।