लेखिका : रजनीशा शर्मा
आज कल बहनो को दो त्योहारों का बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता है एक तो रक्षाबंधन और दूसरा भाईदूज | भाई दूज के दिन बहने भाई को तिलक करती है और उनके दीर्घायु होने की कामना करती है | और भाई अपनी बहनो को उपहार देते है | यह त्यौहार कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है |
कथाओ के अनुसार इस दिन यमराज को उनकी बहन यमुना जी ने अपने घर बुलाया था और उनके पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया था की जो भी बहन इस दिन अपने भाई की पूजा कर तिलक करेगी उसे यम अर्थात मृत्यु का भय नहीं रहेगा और उसका भाई दीर्घायु होगा |
भाईदूज के दिन अगर शुभ मुहर्त में भाई की पूजा की जाए तो यह शुभफल दायी होती है अतः इस मुहूर्त में भाई की पूजा करें और और अपने भाई को दीर्घायु बनाये |
पूजा करने का समय : 16 नवम्बर 2020, 13:10 से 15:18
द्वितीय तिथि प्रारम्भ : 16 नवम्बर 2020 को 07:06 बजे.
द्वितीय तिथि समाप्त : 17 नवम्बर 2020को 03:56 बजे.