लेखिका : रजनीशा शर्मा
कई बार सबकुछ होने के बाद भी घर में सुख शांति नहीं रहती तो हम कई ज्योतिषीय उपाय अपनाते है ,उसी प्रकार कई परेशानियों को दूर करने के लिए उसी के अनुरूप ज्योतिष में उपाय बताये गए है | धन की इच्छा तो सभी को होती है परन्तु जो धन आप जी तोड़ मेहनत करके कमाते है वह धन आपके जीवन को सुखी नहीं बना पा रहा ,धन आते ही खर्च होना शुरू हो जाता है और महीना खत्म होते होते आप का धन समाप्त हो जाता है परन्तु खर्चे नहीं तो अपनाये कुछ ज्योतिषीय उपाय और धन में लाये बरकत -
*गुरुवार के दिन केले की जड़ को मंदिर में लाये और पूजा स्थल पर रखे जल छिड़क कर उस पर रोली लगाए और मौली में बाँध कर अपने धन रखने के स्थान पर रखने से धन में बढ़ोतरी होती है |
* यदि किसी दिन गलती से शुक्रवार के दिन दूध उबल जाए तो उसे लाल रंग के स्वच्छ कपड़े से पोंछे और उसे लपेट कर धन रखने के स्थान पर रखने से भी धन में बढ़ोतरी होती है |
* पर्स में रुद्राक्ष रखने से भी धन में बरकत होती है |
* आप माँ लक्ष्मी का चित्र बना चांदी का सिक्का भी पर्स में रख सकते है |
* पर्स में कौड़ी रखने से भी धन में बरकत होती है
* अक्षत अर्थात चावल को धन धान्य का प्रतीक माना गया है कुछ दाने पर्स में रखने से भी धन का अपव्यय रुक जाता है |
* धन को कभी भी गंदे और निम्न स्थान पर ना रखे इससे माँ लक्ष्मी रुष्ट होती है |