करवा चौथ व्रत 2021 मासिक धर्म चक्र के दौरान: जानिए महिलाएं मासिक धर्म के दौरान करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं या नहीं ?
करवा चौथ व्रत 2021 मासिक धर्म चक्र के दौरान: करवा चौथ के इस लेख में बताया जाएगा कि महिलाएं पीरियड्स के दौरान कैसे व्रत रख सकती हैं और करवा चौथ पूजा कैसे करें. आपका करवा चौथ व्रत है और इससे एक दिन पहले आपके पीरियड्स होते हैं। उन दिनों यदि वह पूजा नहीं कर सकती तो उन्हें व्रत रखना चाहिए या नहीं या किस प्रकार से पूजा करनी चाहिए।
करवा चौथ व्रत 2021 मासिक धर्म चक्र के दौरान: करवा चौथ का त्योहार 24 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। पूरे दिन पूजा करें। इस पावन पर्व के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं इसका समाधान पीरियड्स।
हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आपका करवा चौथ का व्रत होता है और उससे एक दिन पहले पीरियड्स आ जाते हैं। उन दिनों यदि वह पूजा नहीं कर सकती तो उसे व्रत रखना चाहिए या नहीं या किस प्रकार से पूजा करनी चाहिए।
See Also - WHY DO WE CELEBRATE KARWA CHAUTH ALSO KNOW IT’S HISTORY - StarzSpeak
पहले के समय में पीरियड्स के दौरान महिलाओं को मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। लेकिन इस वजह से करवा चौथ की पूजा न करने का कोई कारण नहीं है। कहते हैं घर में भी भगवान को हाथ नहीं लगाना चाहिए, ऐसे में आप सिर धोकर पूजा कर सकते हैं.
परन्तु ध्यान रखें की अगर आपको क्लॉटिंग या ब्लीडिंग डिसऑर्डर है तो आपको दो बार सोचना चाहिए। क्योंकि उपवास के दौरान आपका शरीर निर्जलित हो जाता है जिससे थक्के बनने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है। क्लॉटिंग का खतरा ज्यादा हो जाता है क्योंकि मासिक धर्म के दौरान आपके शरीर का क्लॉटिंग मैकेनिज्म अच्छे से काम करता है। इसलिए जब पानी की कमी हो। यदि आपको थक्का जमने की प्रवृत्ति है और आप उपवास करते समय निर्जलित भी हो जाते हैं तो थक्के और भी तेज हो जाते हैं जिससे बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं।
इसीलिए हमारी सलाह यही है की आप मासिक धर्म में उपवास ना करें।
Read More - करवा चौथ 2021: इस बार करवा चौथ पर बन रहा है विशेष शुभ योग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा का तरीका