लेखिका : रजनीशा शर्मा
किस आयु में होगा आपके भाग्य का उदय ?
भारतीय ज्योतिष शास्त्र वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है | इसमें ग्रहो - नक्षत्रो की स्थिति एवं ग्रहो और नक्षत्रो की गति के आधार पर आपकी राशि के अनुसार आप पर पड़ने वाले प्रभावों की व्याख्या की गयी है |
ज्योतिष के माध्यम से आप अपने भविष्य में होने वाली घटनाओ का अनुमान लगा सकते है और कुछ उपायों को कर के लाभान्वित भी हो सकते है | आपका व्यक्तित्व ,आपके जीवन में घटने वाली घटनाये आदि विषयो को आप आसानी से जब चाहे जान सकते है आइये आज जानते है की राशि के अनुसार ज्योतिष आपके भाग्योदय के वर्ष के बारे में क्या कहता है -
मेष राशि - ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातको का भग्योदय १६ , २२ , २८ , ३२ एवं ३६ की वर्ष की आयु में होता है ,इनके जीवन के इन वर्षो से जब ये गुजरते है तो अधिकांशतः जीवन में कुछ अच्छा ही प्राप्त करते है ।
वृषभ राशि - ज्योतिष में वृष राशि के जातको का भाग्योदय २५, २८ , ३६ या ४२ बताया गया है ।
मिथुन राशि - मिथुन राशि के जातक जब अपने जीवन के २२ , ३२ ,३५ , ३६ या ४२ वे वर्ष से गुजरते है तो इनका भाग्य इनका साथ अवश्य देता है ।
कर्क राशि - कर्क राशि के जातको का भाग्योदय उनके जीवन के १६ , २२ , २४ , २५ , २८ या ३२ वे वर्ष में होता है ।
सिंह राशि - सिंह राशि के जातको का भाग्योदय उनके जीवन के १६ , २२ , २४ , २६ , २८ या ३२ वे वर्ष में होता है ।
कन्या राशि - कन्या राशि के जातको का भाग्योदय ज्योतिष के अनुसार १६ , २२ , २५ , ३२ , ३३ , ३४ या ३६ वे वर्ष में होता है ।
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के जातको का भाग्योदय ज्योतिषशास्त्र में २२ , २४ , २८ या ३२ वे वर्ष में माना गया है ।
धनु राशि - ज्योतिष के अनुसार धनु राशि के जातको का भाग्योदय १६, २२ या ३२ वर्ष की आयु में होता है ।
मकर राशि - मकर राशि के जातको का भाग्योदय ज्योतिष के अनुसार २५ , ३३ ,३५ या ३६ वे वर्ष में होता है ।
कुम्भ राशि - कुम्भ राशि के जातको का भाग्योदय ज्योतिष में २५ , २८ ३६ या ४२ वे वर्ष में माना गया है ।
मीन राशि - मीन राशि के जातको का भाग्योदय ज्योतिष के अनुसार १६ , २२ , २८ या ३३ वर्ष की आयु में होता है ।