लेखक : सोनू शर्मा
यदि हा, तो नीचे लिखी हुई बातो का ध्यान रखे
१ कन्या का शयन कक्ष हमेशा नार्थ वेस्ट में बनाये
२. कन्या को दक्षिण की ओर सिर करके सोना चाहिए
३. कन्या के कमरे में पौधे न रखे, पौधे रात्रि में नेगेटिव एनर्जी छोड़ते है
४. कमरे में पलंग के नीचे जूते, चप्पल, कबाड़ न रखे वर्ना विवाह में बाधा व बात बात पर विवाद उत्पन हो जाता है
५. पोछे के पानी में नमक डालकर पोछा किसी बाई या विवाहित स्त्री से लगवाए. ऐसा करने से पॉजिटिव एनर्जी उत्पन होती है
७. क्रिस्टल बॉल का अविवाहित कन्या के कमरे में रखना अशुभ माना जाता है
८. सोने के कमरे की नार्थ वेस्ट दिशा में अखंड ज्योति कन्या से जलवाये, कन्या को प्रतिदिन स्नान करके अखंड ज्योति का ध्यान करना शुभ रहता है