June 27, 2017 Blog

क्या रोज-रोज के घरेलु झगड़ों से है परेशान करें ये आसान उपाय

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

क्या रोज-रोज के घरेलु झगड़ों से है परेशान करें ये आसान उपाय

यदि घर में सुख एवं शांतिपूर्ण वातावरण न मिले तो , कोई भी न तो खुश रह सकता है और न ही जीवन में उन्नति कर सकता है , स्वयं सुखी रहने के लिए हमे दुसरो को भी खुश रखना चाहिए , ऐसे ही कुछ आसान उपायों से घर की सुख समृद्धि को बढ़ाया जा सकता है , आइये जाने ऐसे ही कुछ आसान उपाय -

* घर की रसोई से पहली रोटी गाय एवं आखिरी रोटी कुत्ते के लिए अवश्य निकाले ।इससे घर में शान्ति एवं जीवन में उन्नति के मार्ग प्रसस्त्र होते है ।

* घर के पूजन स्थल पर शुक्रवार के दिन सात अशोक के पत्ते रखे और जब वे मुरझा जाए तो उन्हें पीपल के वृक्ष के नीचे रख आये ।

* शनिवार के दिन काली उड़द एवं सरसो के तेल का दान करने से भी घर में सुख शान्ति बनी रहती है ।

* गृह कलह से बचने के लिए शनिवार के दिन गेहू के आटे में काले चने का आटा मिलाकर रोटी बनाये ।

* शनिवार के दिन काले चने का सेवन करने से भी कष्टों से मुक्ति मिलती है ।

* पति एवं पत्नी के झगड़े को शांत करने के लिए गणेश जी की पूजा दूब से करे एवं दूध से अभिषेक करने से भी आपस वैमनस्य समाप्त होता है ।

* पूर्व दिशा में सिराहना रखने से भी घर में झगड़े नहीं होते ।

* घर में पोंछे के पानी में थोड़ा नमक मिलाकर पोंछा लगाए गृह कलह में राहत मिलेगी ।