June 19, 2017 Blog

जानिए दिसंबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए दिसंबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

२१ नवंबर से २० दिसंबर के मध्य का समय धनु राशि का समय माना जाता है इस अवधि में जन्मे व्यक्तियों पर धनु राशि का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इस राशि के व्यक्तियों के बराबर अन्य किसी भी राशि के व्यक्तियों में लक्ष्य प्राप्ति की शक्ति नहीं होती , ये दृण निश्चयी होते है , और अपने कार्य को किसी भी बाधा के बावजूद पूरा करते है , ये तब तक शांत नहीं बैठते जब तक इनका कार्य पूरा न हो जाये , ये सदैव कोई न कोई कार्य करते रहते है और तब तक नहीं खाली बैठते जब तक थक न जाये , ये स्पष्ट वक्ता होते है , अतः अपने अनेक शत्रु बना लेते हैं , यदि इन पर विश्वास किया जाये तो ये पूरी निष्ठां से कार्य करते है, ये स्वयं सच्चे एवं ईमानदार होते है और यदि कोई इन्हे धोखा दे तो उसका भी पर्दाफाश कर देते है , ये जीवन में उच्च आदर्शो को अपनाते है , और भलाई के कार्यो में व्यस्त रहते है , ये अपने से जुड़े लोगो का पूरा ध्यान रखते है , इनकी रुचि व्यापर में अधिक होती है किन्तु चंचल स्वभाव के कारण ये एक क्षेत्र में सफलता पाने के बाद दुसरे कार्यो में लग जाते है , इसी कारण ये जीवन में कई कामो को अपनाते है , ये एक व्यवसाय में नहीं टिके रहते , ये अच्छे आलोचक होते है , इनकी दृष्टि अत्यधिक पैनी होती है औरये स्वभाव के कट्टरपंथी होते है , इनका वैवाहिक जीवन अधिक सुखी नहीं होता पर रूढ़िवादी होने के कारण सुखी होने का दिखावा करते रहते है , ये अनुशासन प्रिय एवं धार्मिक होते है ।

मित्रता - इनकी मित्रता इन्ही के समय में जन्मे व्यक्तियों से अधिक घनिष्ठ होती है इसके अतिरिक्त २१ मार्च से २० अप्रैल, २१ जुलाई से २० अगस्त एवं २१ मई से २० जून के मध्य जन्मे व्यक्तियों से भी इनकी अच्छी मित्रता हो सकती है ।

स्वास्थ्य - इन्हे जोड़ो , स्किन एवं गले संबंधी रोग होने की संभावना रहती है ।

रंग - इनके शुभ रंग गुलाबी एवं इसके सभी शेड्स है जमुनी एवं इसके सभी शेड्स भी ये पहन सकते है ।

रत्न - इनके शुभ रत्न नीलम एवं नीलमणि है ।